निदेशक डीआरडीए की अध्यक्षता में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में मनरेगा कमिश्नर द्वारा दिए गए निदेश के संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जानकारी देते हुए समय योजनाओं का क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया गया।

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR  : शुक्रवार 06 जनवरी, 2023

मानव दिवस सृजन में प्रखंड डूमरिया, चाकुलिया ,गुड़ाबांदा, पोटका, पटमदा एवं धालभूमगढ़ को विशेष रुप से प्रगति कराने का निर्देश दिया गया। उक्त प्रखंड जिला में मानव दिवस सृजन में खराब प्रदर्शन वाले प्रखंडों में हैं। वित्त वर्ष 2022 -23 में सबसे कम प्रगति धालभूममगढ की है। निदेशक डीआरडीए द्वारा सभी बीडीओ को प्रतिदिन 3000 श्रमिकों को कार्य में संलग्न करते हुए 5 योजनाओं का क्रियान्वयन दिनांक 7/1/23 से प्रति गांव में अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया । तथा उपरोक्त संबंध में बीडीओ प्रतिदिन की जाने वाली प्रगति की हस्ताक्षरित प्रति जिला को उपलब्ध कराएंगे।

100 days employment:- सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 100 days employment में दिनांक 12/1/23 तक प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।धालभूमगढ़ प्रखंड द्वारा वित्त वर्ष 2022- 23 में एक भी परिवार को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया हैं।

Completion of old scheme 19-20 & earlier : – 2019-20 एवं पूर्व की योजनाओं को दिनांक 20/1/23 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का निर्देश सभी प्रखंडों को दिया गया। साथ ही जिन प्रखंडों में तकनीकी समस्या के कारण पहले की योजनाओं को पूर्ण नहीं किया जा रहा है वैसे योजनाओं की सूची कारण के साथ दिनांक 7/1/23 तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । योजना पूर्ण नहीं होने की स्थिति में राशि की वसूली करने का निर्देश प्राप्त है।

2019-20 एवं पहले की लंबित योजनाएं प्रखंड चकुलिया, पटमदा, डुमरिया, पोटका में सर्वाधिक है। साथ ही टीसीबी/एफबी एवं Soakpit की योजनाओं को 15/1/23 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

 Aadhar seeding:- मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यरत सभी श्रमिकों का आधार सीडिंग माह जनवरी तक शत प्रतिशत कराने का निर्देश दिया गया।

 Veer Sahid Poto Ho khel Maidan:- जिला अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध 125 खेल मैदान को पूर्ण किया गया है तथा 62 मैदान ओंगोइंग है उक्त संबंध में सभी खेल मैदानों को माह जनवरी के अंत तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया साथ  ही 125 पूर्ण मैदान को समिति को हस्तगत कराते हुए सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

Leave a Comment