निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर! 13 मार्च, बनमाकड़ी अस्पताल में जिला प्रशासन और ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से लगेगा मेगा स्वास्थ्य शिविर।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

बनमाकड़ी अस्पताल में जिला प्रशासन और ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 13 मार्च को किया जाएगा जिसमें आसपास के ग्रामीण अपने स्वास्थ्य की जांच कराएंगे। इस आयोजन में इफ्तेखार आलम खान, लाल पैथ लैब के तरफ से ब्लड जांच का शिविर लगांगे, ASG अस्पताल की ओर से आंख के जांच किया जाएगा और एमजीएम अस्पताल से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जैनुल आबेदीन, डॉ नफीस अनवर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप टुडे, मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ जहांगीर खान आई स्पेशलिस्ट यासिर सुजा, दांत के डॉ अलापन सुइन, बीडीएस आईलिशा डेंटल केयर, इस कैंप में मौजूद रहेंगे। 

THE NEWS FRAME

इस आयोजन के सिलसिले में आज बीडीओ समिता नगेसिया के साथ डॉ उत्पल मुरमुर, की एक बैठक हुई और आयोजित होने वाले कैंप के बारे में चर्चा करी, जो ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा जरूरतमंद चीजों को प्राप्त करवाया जाएगा। इस शिविर के डेलीगेट ने आज  ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के साइड आसिफ अख़्तर, शाहिद परवेज़, आफताब आलम और मुख्तार आलम खान के साथ एक बैठक की और सफल आयोजन के कामना की। इस कैंप में मेडिसिन अग्रवाल डिस्ट्रीब्यूटर एवं कमल फार्मास्यूटिकल के ओर से मरीजों को मेडिसिन प्रोवाइड किया जाएगा।

Leave a Comment