निःशुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर। जिन भाइयों को इससे सम्बन्धित सुविधा लेनी हो, या किसी को दिलानी हो उसतक इस खबर को अवश्य शेयर करें।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

भगवान महावीर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, राँची एवं रोटरी क्लब जयपुर मेजेस्टी के द्वारा  निःशुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर दिनांक: 28 मई, 2023 दिन (रविवार) समय: प्रातः 9: 30 बजे से महावीर भवन, पीएचडी कालोनी के सामने भगवान महावीर मेडिका हॉस्पिटल के निकट, बरियातु रोड रांची में लगेगा। इसमें कोहनी से नीचे कटे हाथ (कम से कम 4 इंच का हिस्सा लगा हो) वाले महिलाओं – पुरुषों एवं बच्चों को हाथ लगाए जाएँगे। इसके लिए 9771473820, 9110141366, 8235491008 नंबर पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।

Leave a Comment