नाबालिक से करता था 50 वर्षीय दुकानदार अश्लील हरकत।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

शहर में लड़कियां अब भी असुरक्षित हैं। प्रतिदिन इस तरह के नए मामले आ रहे हैं, शक्तिनगर, बारीडीह बस्ती जमशेदपुर की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ बारीडीह बाजार में 50 वर्षीय सोमनाथ विश्वास के द्वारा अश्लील हरकत किया गया। 

बता दें की आज दिनांक 15 नवंबर 2023 को सोमनाथ विश्वास के मनिहारी दुकान (ग्लैमर मनिहारी, बारीडीह बाजार) में लड़की सामान लेने गई तो दुकानदार ने लड़की के शरीर को गलत नीयत से छुआ और अश्लील हरकत की, साथ ही गंदे कमेंट करते हुए अकेले में आने को बोला। इस सम्बन्ध में लड़की और उसके परिजनों ने सिदगोड़ा थाना में लिखित आवेदन दे दिया है। लड़की  मुताबिक दुकानदार पहले भी इस तरह की हरकत किया करता था। जब उसके दुकान में वह जाती थी तब वह उसके शरीर के गलत हिस्से को छूता था। मना करने पर बोलता था छूने दो ना। एक दिन जब वह पड़ोस की दीदी को ले गई तो दुकानदार ने बोला अकेले में आया करो। 

मामले की शिकायत सिदगोड़ा थाने में कर दी गयी है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।  

Leave a Comment