नानक जयंती पर भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम ने लगाया सहायता एवं सेवा केंद्र।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखण्ड

भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम की ओर से आज दिनांक: 27/11/2023 को 554 तम प्रथम गुरु नानक जी का जयंती पर बिस्टुपुर स्ट्रीट कैंपियन कॉलेज के पास बिष्टुपुर से साकची तक सिखो द्वारा जुलूस निकाला गया, जिसमें पूर्वी सिंहभूम की ओर से सहायता एवं सेवा केंद्र के भाव से उन लोगों के बीच टाटा ग्लूकोस /जल /बिस्कुट वितरण किया गया। यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष एसएन पाल जी के नेतृत्व में किया गया। उनके सहयोगी के रूप में कोल्हान अध्यक्ष रविराज दुबे, वाई दुर्गा राव, वेद प्रकाश, फिरोज, अजय झा, सरबजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, सुभाशीष घोष, किताबुद्दीन, जरीना खान, पांडे जी, सुशांत ओझा, विष्णु अग्रवाल, जगन्नाथ घटक, धीरज कुमार झा एवं और भी सदस्यों मौजूद थे।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment