नहा रही महिला को बुरी नियत से देखा, आरोपी ने उल्टे महिला को ही पीट दिया, मामला SSP के पास पहुंचा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

बिरसानगर थाना अंतर्गत एक घटना सामने आई है जिसमें आरोपी ने नहा रही महिला को बुरी नियत से देखा। जिसका विरोध करने पर आरोपी ने उल्टे महिला को ही पीट दिया। 

बता दें कि बिरसानगर जोन नंबर एक की रहनेवाली महिला स्नान कर रही थी उसी वक्त युवक बुरी नीयत से उसे देखता रहा जिसका विरोध करने पर युवक ने महिला की ही पिटाई कर दी। जिससे महिला को चोट लग गई और उसका सिर फुट गया। महिला को इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल एमजीएम में भर्ती कराया गया। उसने इस घटना की लिखित शिकायत भी जिला के एसएसपी से कर दी है।

बता दें कि आरोपी भी बिरसानगर जोन नंबर एक का ही रहनेवाला है। जिसका नाम रवित कुमार बताया जा रहा है और महिला के अनुसार वह पिछले कई माह से उस महिला पर बुरी नीयत रख रहा था और जब वह स्नान करने जाया करती थी तब आरोपी कोई बहाना बनाकर उसे देखा करता था। जिसे लेकर पहले भी विवाद हुआ था।

ऐसे ही वह युवक आज पेड़ पर चढ़ गया और महिला को स्नान करते हुए देखने लगा। महिला की जब उसपर नजर पड़ी तो उसने इसका विरोध किया। जिससे युवक क्रोधित हो गया। पेड़ काटने की बात कहकर वह नीचे उतरा और महिला की पिटाई कर दी।

इस सम्बंध में महिला का कहना है कि गरीबी के कारण पक्का स्नानघर नहीं बना पाई है। चारो ओर तिरपाल और कपड़े से उसका स्नानघर बना रखा है जोकि ऊपर से खुला है। जिसका फायदा आरोपी उठा रहा था। 

Leave a Comment