जमशेदपुर | झारखण्ड
कार्यशाला में अशिक्षित को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करने की ली गई शपथ
——————————-
नव भारत साक्षरता दिवस के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिले में गैर-साक्षरों को साक्षर बनाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के तहत जिला साक्षरता समिति द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन केरला पब्लिक स्कूल कदमा में किया गया, जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बारी मुर्मू, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री पंकज सिन्हा, राज्य अनुश्रवण पदाधिकारी श्री कीर्तिवास कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निर्मला बरेलिया, जिला शिक्षा अधीक्षक सुश्री निशु कुमारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक शामिल हुए।
कार्यशाला में सभी सदस्यों ने शपथ ली कि वे अशिक्षित को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करेंगे। इसके अलावा, वे नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे और उन्हें निकटतम विद्यालय में जाकर निरक्षरों का पंजीयन ‘उल्लास एप’ में कराने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही, वे अपने आस-पड़ोस के व्यक्तियों को स्वयंसेवी शिक्षक बनने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि वे गैर-साक्षरों को लिखने-पढ़ने में मदद कर सकें।
प्रखण्ड स्तर पर भी गठित प्रखण्ड साक्षरता समिति द्वारा गैर साक्षरों को लिखने-पढ़ने हेतु प्रेरित करने के लिए प्रभात फेरी, साइकिल रेली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।