TNF News
हिंदू जागरण मंच के नववर्ष जुलूस में भालूबासा से आमबगान तक हिंदुत्व का जनसैलाब देखने को मिला, 10 हजार से ज्यादा युवा शामिल हुए।

हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर विशाल जुलूस
जमशेदपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर विशाल जुलूस निकाला गया। यात्रा के आयोजक मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल ने शोभा यात्रा का नेतृत्व किया। हिंदू जागरण मंच की इस विशाल शोभा यात्रा में सनातन उत्सव समिति, बजरंग दल टेल्को, भगवती सेवा संघ टेल्को, छत्रपति शिवाजी सेना, महाकाल संघ समेत दर्जनों स्वयंसेवी संगठनों ने भरपूर सहयोग दिया।
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर में श्रीराम सेना ने निकाली भव्य शोभा यात्रा, जय श्री राम का नारा गूंज उठा!
उक्त जुलूस भालूबासा हरिजन स्कूल मैदान से शुरू होकर काशीडीह रामलीला मैदान, साकची गोलचक्कर होते हुए आमबगान (नेताजी सुभाष चंद्र मैदान) पहुंचा, जहां भारत माता की सामूहिक आरती के बाद जुलूस समाप्त हुआ। शोभा यात्रा में श्रीराम दरबार, भारत माता, वानर सेना, महाकाल भस्म आरती, दर्जनों डीजे युक्त वाहन आकर्षण का केंद्र रहे। शोभा यात्रा में हिंदुत्व का विशाल जनसैलाब देखने को मिला जिसमें लगभग दस हजार युवक-युवतियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेने का निर्णय लिया। पूरी यात्रा के दौरान माहौल आनंदमय बना रहा। सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह सेवा शिविर लगाकर यात्रा का स्वागत किया और लोगों के लिए शीतल जल, शर्बत आदि की व्यवस्था की।
यह भी पढ़ें : मां दुर्गे की प्रथम पूजा के अवसर पर iPTA संगठन ने महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की!
यात्रा में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो भी विशेष रूप से शामिल हुए। इसके अलावा मुख्य रूप से आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, अनिल सिंह, संजीव कुमार, चिंटू सिंह, रीता शर्मा, नमिता उपाध्याय, संजना साहू, छक्कन चौधरी, अप्पू तिवारी, वीर सिंह, सतीश मुखी, कमलेश साहू, अंकित आनंद, कुमार अभिषेक, संतोष ठाकुर, पप्पू उपाध्याय, पप्पू मिश्रा, बिपिन, बिट्टू, अंकेश, नवीन राव, दुर्गा यादव, कौशिक, रमन, पंकज तिवारी, अमृत सिंह, बीरेंद्र, ललित राव, अभय, बादल, बॉबी, कुलदीप सिंह, राहुल दुर्गे, सुजल, संजय सोना, अमित सिंह, विक्रम पंडित, संदीप सिंह, रितिक चौबे सहित अन्य की सक्रिय भागीदारी रही।

Please Visit to our site: iqs.one