Ranchi : आज दिनांक 13 जुलाई 2021 को झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल श्री रमेश बैस जी का स्वागत झारखंड की वीर भूमि में किया।
उनके झारखंड आगमन को लेकर मुख्यमंत्री सोरेन जी ने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने झारखंड की वीरता को सम्बोधित करते हुए कहा – “वीरों की धरती में आगमन पर झारखण्ड राज्य के नवनियुक्त माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस जी को अनेक – अनेक शुभकामनाएं और जोहार।”
– हेमंत सोरेन
वीरों की धरती में आगमन पर झारखण्ड राज्य के नवनियुक्त माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस जी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार। pic.twitter.com/INRZ8uzzGf
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 13, 2021
पढ़ें खास खबर–
कोरोना से बचने के लिए लिया एस्ट्राजेनेका वैक्सीन और हो गई मौत।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी का दीवाना हुआ ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलिया की चाहत है योगी जी।
पास जाकर बस इतना ही तो कहा होगा – “बाबा चलो खाना खा लो” और क्रोधित पिता ने मार डाला नन्ही परी को।