नल से आ रहा गंदा पानी, लोग हुए परेशान।

खैरथल, राजस्थान: खैरथल शहर के आनंद नगर कॉलोनी स्थित वार्ड क्रमांक 34 से आ रहे नल से गंदे पानी से लोग परेशान हो गए। वार्ड क्रमांक 34 में बनी पानी की टंकी से करीब 27 दिन पानी की सप्लाई होती है, हर सप्लाई 5वें दिन आती है, उसमें सिंधी फर्स्ट की सप्लाई 5वें दिन थी, शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे पानी चालू किया गया, लेकिन नल से बहुत गंदा पानी निकला, जिसे देखकर लोग परेशान हो गए, 5 दिन से पानी का इंतजार करने के बाद भी लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। इसे देखकर जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही साफ नजर आई।

यह भी पढ़ें : भिवाड़ी में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई, 10 किलो पनीर और 10 लीटर सॉस नष्ट।

लोगों का कहना यह भी है कि पानी की टंकी का ढक्कन खुला छोड़ने के कारण बारिश का पानी टंकी में घुस गया और इसी कारण लोगों को गंदा पानी सप्लाई हुआ। देखा जाए तो टंकी का ढक्कन खुला छोड़ना बहुत बड़ी लापरवाही है जिसमें कोई भी जानवर टंकी में गिर सकता है और लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं लोगों ने इस समस्या के बारे में जलदाय विभाग के जेएन को अवगत कराया लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिससे लोगों में रोष है।

रिपोर्टर: मुकेश कुमार शर्मा, भिवाड़ी, अलवर, राजस्थान।

Leave a Comment