ग्रामीणों ने समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई को सौंपा पत्र
चक्रधरपुर (जय कुमार): चक्रधरपुर प्रखंड मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर सुदूरवर्ती क्षेत्र नलिता पंचायत के कायदा गांव स्थित केचोडीह टोला में लगे सोलर जलमीनार से स्थानीय ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। इससे गांव के ग्रामीण पीने के पानी के लिए परेशान हैं।
जून माह में हुई तेज आंधी बारिश के कारण केचोडीह टोला में लगे सोलर जलमीनार की टंकी का सोलर प्लेट क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी मरम्मत विभाग द्वारा अब तक नहीं कराई गई है, जिससे लोगों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जन कल्याण संघ के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई को गांव में पानी की समस्या से अवगत कराते हुए सोलर जलमीनार के सोलर प्लेट की मरम्मत कराने की मांग की तथा समस्या के समाधान की मांग की।
यह भी पढ़ें : रोटरी क्लब चाईबासा ने लगातार 147वां मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया
इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों को संबोधित एक मांग पत्र भी समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई को सौंपा। इस पर समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि सोलर जलमीनार का सोलर प्लेट पिछले जून माह से ही क्षतिग्रस्त है, विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए था, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन को विभाग के पदाधिकारियों को सौंपा जाएगा, इसके बावजूद भी अगर जल्द से जल्द सोलर आधारित जलमीनार के क्षतिग्रस्त सोलर प्लेट की मरम्मत नहीं की गई तो विभाग के मंत्री एवं वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा, ताकि गांव में जल समस्या का समाधान हो सके और ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सके।
इस अवसर पर बहादुर गागराई, गंगा राम गागराई, जुरेन गागराई, नटवर हांसदा, मानकी समद्द, बसंत गागराई, मोती गागराई, रमण हांसदा, कृष्णा हांसदा, मंगल सिंह हांसद, सुखराम हांसदा सहित अन्य पुरुष एवं महिला ग्रामीण उपस्थित थे।