नरेगा/प्रधान मंत्री आवास/15 वें वित आयोग/पेंशन योजना/पंचायत समिति विकास योजना की समीक्षा

 

THE NEWS FRAME

बोड़ाम, जमशेदपुर | झारखण्ड 

बोड़ाम प्रखण्ड के सभागार में मनरेगा योजना में आधार सीडिंग, पांच योजना की स्थिति, पीडी जेनरेशन, रिजेक्टेड ट्राजेक्शन, जीयोटेग रिपोर्ट, बिरसा सिंचाई कुप संबर्द्धन योजना, जलदूत स्टेटास, कम्पीटेशन, पोटो हो खेल मैदान, तालाब, नाडेप पीट एवं सॉकपीट योजना में एक सप्ताह के अन्दर पीछे चल रहे पंचायत को आगे आने का निदेश दिया गया। प्रधान मंत्री आवाय योजना में 14 आवास एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करने का निदेश सभी पंचायत सचिव एवं स्वंसेवको को दिया गया।15 वें वित आयोग योजना में वितीय वर्ष 2023-24 ग्राम पंचायत विकास योजना में सभी पंचायत सचिव को संकल्प ली गई योजना में 50 प्रतिशत योजना सूची अलग अलग के साथ प्रखण्ड कार्यालय में जमा करने का निदेश दिया गया। 50 प्रतिशत योजना सूची अलग अलग नही देने पर प्लान में प्रविष्टि होना संभव नही है। 

15 वें वित आयोग में चल रहे योजना का समय पर कार्यान्वय एवं चापाकल मरम्मती, जल मीनार मरम्मती एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में पानीय व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, श्रीमती नाजिया ऑफरोज, प्रखण्ड प्रमुख ललिता सिंह, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, श्री बंधुकुशल महतो, प्रखण्ड समन्वयक, पंचायत राज श्री रामधन हाँसदा, प्रखण्ड समन्वयक, प्रधान मंत्री आवास श्री विप्लव महतो, सहायक अभियंता, श्री सुमित कुमार, कनीय अभियंता श्री सुशिल बेसरा एवं अजय मण्डल के साथ पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक उपस्थित हुये।

Leave a Comment