सोनारी वासियों ने सुनी मन की बात

जमशेदपुर : 25 फरवरी 2024 को हमने गौरवमय भारतवर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 110 मनकी बात कार्यक्रम सोनारी बूथ नंबर 8 और 9 के प्रभारी-राहुल भट्टाचार्जी, अध्यक्ष-भोलानाथ साहू और सदस्यों के साथ कोल्हान के पूर्व कमिश्नर सह भाजपा के वरिष्ठ नेता परम आदरणीय श्री विजय कुमार सिंह जी के साथ सम्मिलित होकर देखा और सुना।

पढ़ें खास खबर:

एक्सएलआरआइ ने रचा इतिहास, 100% प्लेसमेंट के साथ 75 लाख का सर्वाधिक पैकेज!

अयोध्या हिल पर 25 फरवरी को होगा आदिवासी विभूतियों का जमावाड़ा, पद्मश्री गुलाबो सपेरा करेंगी विश्वविख्यात कालबेलिया नृत्य।

साथ ही, श्री विजय कुमार सिंह जी ने हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भारत के प्रति जो उच्च मंतव्य है उसके विषय में भी अवगत कराया, कार्यक्रम के तत्पश्चात आने वाले लोकसभा चुनाव के मध्य नजर भाजपा को कैसे और मजबूत बनाया जाए उस विषय में भी चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्तिक भट्टाचार्जी, गुणधर कारक, अशोक जोशी, वरुण झा, रितेश साहू, रितेश महतो, किशोर राम, एडवोकेट आलोक कुमार सिंह, बी एल ओ ललित प्रसाद, राजीव सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Comment