आज दिनांक 24 फरवरी को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के मोटेरा इलाक़े में स्थित स्टेडियम का औपचारिक उद्घाटन किया आपको बता दें इस कार्यक्रम के दौरान देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजु मौजूद थे।
सबसे खास बात यह है कि इस स्टेडियम का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्थान पर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से रखा गया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही क्रिकेट मैच शृंखला का तीसरा टेस्ट मैच आज से आरम्भ किया जाएगा जो कि इसी स्टेडियम से खेल जाएगा।
अमित शाह ने इस कार्यक्रम के मौके पर बताया कि इस स्टेडियम में सभी तरह की सुविधाएं दी गई है। यहां हर 6 महीने में एशियाड और ओलंपिक जैसे खेलों का आयोजन किया जा सकता है।अहमदाबाद स्मार्ट सिटी के साथ-साथ स्पोर्ट्स सिटी के नाम से भी जाना जाएगा।
जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम हुआ करते थे तभी से विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम भारत में हो उनके सपने में था।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सबसे खास बात क्या है? आइये जानते हैं।
इस स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स, चार ड्रेसिंग रूम, तीन प्रैक्टिस ग्राउंड हैं ।
इसमें लाल मिट्टी के साथ काली मिट्टी के 11 पिच बनाए गए हैं ।
इसकी सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि यहां एक साथ चार ड्रेसिंग रूम की सुविधा है ।
इसमें दर्शकों के बैठने की कुल क्षमता 1,32,000 है। यह विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है। इससे पहले यह खिताब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) के नाम था।
यह स्टेडियम कुल 63 एकड़ में फैला हुआ है । यह लगभग 800 करोड़ रुपये में बना है ।
इसमें हाई टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जिसके माध्यम से बारिश का पानी आसानी से निकल जाएगा और मैच आधे घंटे के बाद स्टार्ट किया जा सकेगा।
नाइट मैच के लिए यहां पर खास तरह की एलईडी लाइट भी लगाई गई है जिससे रात होने का अहसास कम होगा।
यह ओलंपिक आकार के 32 फुटबॉल स्टेडियमों के बराबर है ।
इसको बनाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई आर्किटेक्ट फर्म पोपुलस और अन्य सहयोगी फर्म के साथ मिलकर बनाया गया है।