नदी किनारे दुधमुहे बच्चे के मिलने से क्षेत्र में सनसनी।

THE NEWS FRAME

 जमशेदपुर  |  झारखंड 

आजाद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित पंप हाउस नदी किनारे एक दुधमुहे बच्चे के मिलने से क्षेत्र में सनसनी है। बता दें की ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित बिजली विभाग के करीब रहने वाली मारथा बोदरा पति एंथोनी पूर्ति जब सुबह शौच के लिए नदी गई हुई थी तभी उसने किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनी। आवाज की दिशा में जाकर उसने देखा कि रोने की आवाज एक नवजात बच्चे की है। वह बच्चा कपड़े में लिपटा हुआ था। मारथा बोदरा ने बताया की देखने पर बच्चा एक दिन का लग रहा है, बच्चे को वह अपने साथ अपने घर ले आई। जिसकी सूचना मिलते ही आजाद नगर थाना के एसआई राहुल सिंह मारथा के घर पहुंच छानबीन करने लगे। वहीं महिला नवजात शिशु पाकर बहुत खुश नजर आ रही है उन्होंने बताया अगर सरकार और जिला प्रशासन हमें पालन पोषण का जिम्मेदारी देती है तो हम उस बच्चे को अपने साथ रखने के लिए तैयार है।  वही एसआई राहुल सिंह ने बताया नवजात शिशु का पता लगाया जा रहा है।  फिलहाल बच्चा सुरक्षित है और मारथा के पास रखा गया है। 

Leave a Comment