नक्सलियों द्वारा लगाये गये 01 (एक) 10 kg I.E.D बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया

चाईबासा ( जय कुमार ) : दिनांक 16.03.2025 से एक संयुक्त अभियान टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम हाथीबुरू एवं लेमसाडीह के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में चाईबासा पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गये अभियान के दौरान समय लगभग 09.30 बजे पूर्वाद्दन में टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम हाथीबुरु और लेमसाडीह के बीच में जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उ‌द्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 01 (एक) I.E.D बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है।

ज़िला पुलिस का नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

बरामदगीः-

1. 10 KG का 01 LE.D.

अभियान दल में षामिलः-

1. चाईबासा जिला पुलिस

2. सी०आर०पी०एफ० 60 BN.

Leave a Comment