नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में सब इंस्पेक्टर शहीद, दो जवानों को एयरलिफ्ट कर लाया गया था रांची

रांची/ चाईबासा (जय कुमार): झारखंड के चाईबासा जिले में हुए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं. चाईबासा में हुए आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल हुए थे जिन्हें इलाज के लिए रांची एयरलिफ्ट किया गया था.

झारखंड में नक्सलियों से लोहा लेते हुए एक और सब इंस्पेक्टर वीरगति को प्राप्त हुए हैं. सीआरपीएफ 193 बटालियन के सब इंस्पेक्टर जीडी सुनील कुमार मंडल अपनी टीम के साथ नक्सलियों के खिलाफ अभियान में निकले हुए थे. इसी दौरान चाईबासा के छोटानागरा थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में नक्सलियों ने पहले से लगाई गई आईईडी में विस्फोट किया, जिसकी चपेट में आने से सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल और सीआरपीएफ जवान जीडी पार्थ घायल हो गए. ब्लास्ट की जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में दोनों घायलों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल को मृत घोषित कर दिया.

Read more : अंतर जिला महिला अंडर -19 क्रिकेट प्रतियोगिता 24-25, सिमडेगा ने खूँटी को 46 रनों से किया पराजित

नक्सलियों के द्वारा किए गए विस्फोट में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के रहने वाले थे. सब इंस्पेक्टर के शहीद होने की सूचना के बाद सीआरपीएफ में गम का माहौल है.

रविवार को दी जाएगी श्रद्धांजलि

चाईबासा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवान लगातार नक्सलियों को भारी चोट दे रहे थे. नक्सलियों की सफाई के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उसी दौरान जबरदस्त विस्फोट हुआ जिसमें सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर और जवान घायल हुए थे. पुलिस मुख्यालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घायल दूसरे जवान की स्थिति खतरे से बाहर हैं. रविवार को शहीद सब इंस्पेक्टर को सीआरपीएफ कैंप में श्रद्धांजलि दी जाएगी और फिर उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह जिला भेजा जाएगा.

Leave a Comment