जमशेदपुर | झारखण्ड
दिनांक 04 जून 2023 को ओलिडीह ओ०पी० अन्तर्गत, शिव मंदिर लाईन, डिमना रोड, नियर दरभंगा डायरी स्थित, DELIVERY LTD के कार्यालय में, अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा, नकली बंदुक दिखाकर DELIVERY LTD के कार्यालय के काउन्टर से 29740 हजार रुपये, एवं मोबाईल फोन लूट कर भागने के आरोप में वादी अनुप कुमार शर्मा (DELIVERY LTD COMPNY में टीम लीडर के पद पर नियुक्त) के द्वारा कांड दर्ज किया गया था।
कांड के उदभेदन हेतु पुलिस उपधीक्षक (पटमदा) पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के निर्देश के आलोक में थाना प्रभारी ओलिडीह ओ०पी० एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी की टीम गठित किया गया। उक्त टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में सी०सी०टी०वी फुटेज / टेक्निकल सेल / मानवीय गुप्तचर के सहयोग से DELIVERY LTD के सदस्य विशाल कुमार सिंह (DELIVERY LTD COMPNY में टीम सहायक लीडर के पद पर नियुक्त ) उम्र करीब 19 वर्ष पे0 सत्येन्द्र सिंह पता-जवाहरनगर रोड नं0-04 थाना मानगो, जिला पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर की कांड में संलिप्त पाया तथा उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उसने इस बात को स्वीकार भी किया और अपने बयान में घटना की सारी जानकारी दी। उसके बयान के आधार पर अन्य दो विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया तथा सभी के निशानदेही पर कांड में लूट की गयी 16000 हजार रुपये बरामद किया गया। साथ ही चार मोबाईल फोन तथा अपराध कारित करते समय सी0सी0टी0बी0 फुटेज के आधार पर कपड़ों को भी जप्त कर लिया गया है।
अप्राथमिकी अभियुक्त विशाल कुमार सिंह, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता सत्येन्द्र सिंह पता- जवाहरनगर रोड नं0-04 थाना मानगो, जिला पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को गिरफ्तार कर आज दिनांक- 08/06/2023 को माननीय न्यायालय में उपस्थापन उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा दो विधि विरुध निरुद्ध बालक को बाल सुधार संप्रेषण गृह भेजा गया।