नए साल 2023 के आगमन पर हिन्द आईटीआई ने चलाया नशा मुक्त अभियान। दिया युवाओं को सन्देश।

 

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 01 जनवरी, 2023

आज नए साल 2023 के शुभ अवसर पर हिन्द आईटीआई के डायरेक्टर एवं मानगो नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ° ताहिर हुसैन ने नशा मुक्त अभियान चलाया। 

इस अवसर पर डॉ° ताहिर हुसैन ने युवाओं को सन्देश देते हुए कहा नशा करने से घर उजड़ जाते है, नशा करने से बच्चो का भविष्य खराब हो जाता है। नशा कर के गाड़ी नहीं चलाना चाहिए। 

THE NEWS FRAME

स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान में हिस्सा लेकर नशा ना करने के लिए जागरूकता दिखाई। रैली में शामिल हिन्द आईटीआई के मैनेजर शादाब मिर्ज़ा ने लोगों से अपील किया – नशा ना करे। नशा लोगो की जिंदगी खराब कर देती है। नशा हटाओ, जीवन बचाओ। स्वच्छ-सुन्दर पर्यावरण बनाओ। “हर दिल की यह है चाहत -नशा मुक्त हो मेरा भारत।”  

संस्था के सभी छात्रों ने भी इस रैली को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मानगो आजाद नगर के मोहल्लों में जा कर लोगो को नशा मुक्त होने के लिए जागरूक किया।

रैली को सफल बनाने में छात्र सदाब खान, फरहान, सरताज, परवेज, कमालुद्दीन, रवि, आर्यन, अब्दुल, शौकत, अकबर, असम, एजाजुल, रिजवानुल्ला, अखलाक, इनायतुल्लाह, टिंकू और अन्य स्थानीय शमिल हुए।

Leave a Comment