JAMSHEDPUR : मंगलवार 17 जनवरी, 2023
सरसो तेल, मसाले आदि के उत्पाद बिक्री को लेकर धालभूमगढ़ में चलाया गया जांच अभियान, दो दुकानों एवं एक रेस्टोरेंट से लिया गया सेंपल। अभिहित अधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला श्री सत्यवीर रजक के निर्देशानुसार धालभूमगढ़ प्रखण्ड अंतर्गत विभिन्न दुकानों एवं रेस्टोरेंट में जाँच अभियान चलाया गया।
इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मो. मंजर हुसैन संबंधित दुकानों/प्रतिष्ठानों के संचालकों से लाइसेंस अथवा रजिस्ट्रेशन के प्रमाण पत्रों की जाँच किया गया। M/S Vivek Kumar Agarwal, Dhalbhumgarh एवं M/S Vinay Enterprises, Dhalbhumgarh अनुज्ञप्ति धारकों से दुकान में बेच रहें सरसों तेल का सेंपल लिया गया। धालभूमगढ़ क्षेत्रांतर्गत चिरूगोड़ा स्थित जोहार रेस्टोरेंट का औचक निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान संबंधित रेस्टोरेंट के किचन एवं स्टोर रूम का जाँच किया गया एवं दो अलग-अलग मसाले का सेंपल लिया गया।
जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा लिया गया सेंपल जाँच हेतु खाद्य लेबोरेटरी भेजा जाना है। अभिहित अधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला द्वारा अनुमण्डल क्षेत्रांतर्गत चलाये जा रहें विभिन्न खाद्य दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के संचालको से अपील किया गया बिना अनुज्ञप्ति के कोई भी खाद्य पदार्थों की बिक्री नहीं करेंगे। जांच के दौरान ऐसे बिना लाइसेंस संचालकों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।