धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत जुगिशोल पंचायत के तिलाबनी गांव के सबर बस्ती में कैंप का आयोजन किया गया

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 11 फरवरी, 2023 

उपायुक्त महोदया जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार आज धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत  जुगिशोल पंचायत के तिलाबनी गांव के सबर बस्ती में कैंप का आयोजन किया गया, इसमें कुल  21 परिवार रहते है जिसमे सभी परिवार को सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ हेतु तथा पीटीजी खाद्यान से संबंधित जानकारी ली गई, जो सभी को मुहैया कराया जाता है। तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत 1 आवेदन,  आधार नया 5 आवेदन प्राप्त हुए, तथा चिकित्सा विभाग के द्वारा सबर परिवारो में से 23 साबरो का स्वास्थ्य जांच तथा दवाइयां वितरण की गई। राशन कार्ड के 1 आवेदन प्राप्त हुए।

इस कैंप में उपस्थित  मुखिया चम्पा माण्डी,महिला पर्यवेक्षिका बाल विकास परियोजना श्रीमती शांति हेंब्रम, पेंशन सहायक सोलेमा सोरेन, रोजगार सेवक, प्रभारी पंचायत सचिव,  उपथित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment