धार्मिक समागम में झारखंड आ सकते हैं लालपुरा

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 21 दिसंबर, 2022 

आज रंगरेटा महासभा और बाबा जीवन सिंह भलाई ट्रस्ट के झारखंड प्रधान मंजीत सिहं गिल के साथ पंजाब के मोगा जिले के पूर्व एसपी मुख्तियार सिहं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग पहुँचे, जहाँ उन्होने संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ व शाॅल ओढा़कर आयोग के चेयरमैन एवं पूर्व आईपीएस इकबाल सिंह लालपुरा का स्वागत किया। 

इसके साथ ही श्री लालपुरा को भाजपा के केंद्रीय समन्वय समिति में शामिल किए जाने पर सभी ने बधाई दी और झारखंड आने का न्योता भी दिया। 

साथ ही झारखंड में अल्पसंख्यक समुदाय के विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की गई। विशेषकर झारखंड में सिखों को जाति प्रमाण पत्र के मुद्दे पर श्री लालपुरा का ध्यान आकृष्ट कराया गया। 


बताते चलें कि रंगरेटा महासभा द्वारा आगामी 24, 25 और 26 दिसंबर को चार साहाबजादे और बाबा जीवन सिंह जी के शहीदी दिवस को समर्पित तीन दिवसीय कार्यक्रम जमशेदपुर के एग्रिको मैदान में मनाया जाएगा।  इस कार्यक्रम की सफलता की अरदास सबसे पहले दिल्ली के गुरुद्वारा साहिब श्री शीशगंज और  फिर बंगला साहिब में हुई।  

Leave a Comment