कोविड 19 के निर्देशों का पालन करते हुए मनाए दुर्गा पूजा: संदीप कुमार मीना
Jamshedpur : शुक्रवार 01 अक्टूबर, 2021
आज़ाद नगर थाना शान्ति समिति एवं दुर्गा पूजा कमिटियों के संयुक्त तत्वावधान में होटल महल इन मे आज एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें श्री सन्दीप कुमार मीणा (भा. प्र. से) अनुमंडल पदाधिकारी, जमशेदपुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, पटमदा, श्री श्रवण कुमार दास, ज़ोनल मजिस्ट्रेट, श्री नरेश सिन्हा, अफसर इन चार्ज, आज़ाद नगर थाना तथा मानगो नगरनिगम के सिटी मैनेजर निशांत कुमार उपस्थित थे।
आज़ाद नगर थाना शान्ति समिति के महासचिव श्री मुख्तार आलम खान ने सभी पूजा कमिटियों के मेंबर का परिचय कराया। श्री नरेश प्रसाद सिन्हा जी ने थाना में आयोजित पिछली मीटिंग का ब्यौरा दिया। अतिथियों का स्वागत विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ निधि श्रीवास्तव ने किया। सभी पूजा कमिटी वालों ने अपने-अपने सुझाव रखते हुए पारडीह से लेकर मानगो चौक तक स्ट्रीट लाइट को ठीक करने की माँग की।
आज़ाद नगर थाना शान्ति समिति के अध्यक्ष श्री बदरुद्दीन जी ने भी अपने भाषण में कुछ सुझाव दिए। पुलिस उपाध्यक्ष एवं ज़ोनल मैनेजर ने सभी को पूजा के दौरान प्रोटोकॉल समझाने के साथ ही शान्ति समिति के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की।
अपने अध्यक्षीय भाषण में अनुमण्डल पदाधिकारी श्री मीणा ने मानगो के इस इलाके को मिनी इंडिया की संज्ञा दी और कहा कि यह एरिया धार्मिक सद्भावना की मिसाल है। इसके साथ ही उन्होंने दुर्गा पूजा के सरकारी गाइडलाइंस को विस्तार से बताया और समझाया। साथ ही उन्होंने ये आश्वासन भी दिया कि प्रशासन हमेशा ही यहाँ के लोगों के साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका इस एरिया का अनुभव काफ़ी अच्छा रहा।
इस बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष शेख बदरुद्दीन, सरदार जसवंत सिंह, शमशेर आलम, मास्टर अब्दुल मजीद, आफताब आलम, इसरार खान, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद यूसुफ, ताहिर हुसैन, सिद्दीकी अली, समाज सेवी शाहिद परवेज, नबील अहमद, सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मोइनुद्दीन अंसारी, हाजी फिरोज असलम, अयूब अली, मोहम्मद नौशाद बबलू खास तौर से उपस्थित थे। अंत में पार्थो बोस ने धन्यवाद ज्ञापन किया।