धरा पे अंधेरा बहुत छा रहा है, दीये से दीये को जलाना पड़ेगा

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

तुमने आंगन नहीं बुहारा कैसे आएंगे श्री राम,  गुरुवर दया के सागर, नौजवानों उठो वक्त यह कह रहा खुद को बदलो जमाना बदल जाएगा, धरा पर अंधेरा बहुत छा रहा है दिए से दिए को जलाना पड़ेगा। सरीखे युग संगीत एवं राष्ट्र संगीत के सुमधुर प्रस्तुति मौका था अखिल विश्व गायत्री परिवार का युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल एवं  प्रज्ञा महिला मंडल की ओर से आयोजित संगीतमयी दीप महायज्ञ का जो की काशीडीह दुर्गा मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ। 

THE NEWS FRAME

ज्ञात हो की श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में गायत्री परिवार की ओर से जमशेदपुर के अलग-अलग शाखाओं में 12 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाले दीप महायज्ञ के सृंखला में  टी सीरीज म्यूजिक कंपनी के गायक, म्यूजिक डायरेक्टर एवं लेखक श्री अविनाश कर्ण जी की सुंदर प्रस्तुति एवं पूरे कर्मकांड विधि- विधान के साथ संगीतमय दीप महायज्ञ किया गया। श्री अविनाश कर्ण जी ने गायत्री परिवार की समाज एवं राष्ट्र निर्माण में किए कार्यों की विस्तृत व्याख्या उपस्थित जन समुदाय के सामने रखा। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित भाजपा नेता श्री अभय सिंह ने भी अपने विचार एवं अपनी स्मृतियों से जन समुदाय के सम्मुख गायत्री परिवार के युग निर्माण की राह में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। 

THE NEWS FRAME

भजन गायक श्री अविनाश कर्ण जी का स्वागत सम्मान नवयुगदल के संयोजक श्री पुष्पेंद्र कुमार और सह संयोजक श्री के पी मालाकार ने सौल ओढ़ाकर किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रज्ञा महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नवयुग दल युवा प्रकोष्ठ एवं प्रज्ञा महिला मंडल के सभी कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।   

Leave a Comment