झारखंड
“धरती बचाओ, पेड़ लगाओ” कार्यक्रम के तहत, आदि शक्ति-आशा फाउंडेशन’ द्वारा किया गया वृक्षारोपण अभियान।

जगन्नाथपुर (Jay Kumar): एक पेड़ धरती मां के नाम एक दिवसीय वृक्षारोपण अभियान के तहत आज हमारे झारखंड राज्य, जगन्नाथपुर प्रखण्ड स्थित रामेश्वर मंदिर, रामतीर्थ (देवगांव) के सड़क तथा नदी किनारा में वृक्षारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ‘आदि शक्ति-आशा फाउंडेशन’ के सभ्या श्रीमती सवितारानी महांता, श्रीमती बेवीरानी महांता, रामेश्वर मंदिर अधक्ष्य श्री सनत प्रधान, सदस्य श्री बलराम प्रधान, पंडित श्री निरंजन पति, पंडित श्री मनोरंजन पाणीग्राही और पर्यावरण बंधु श्री गणेश प्रधान, श्री लंबोदर प्रधान इत्यादि उपस्थिति रहे। श्री जे.के. महांता, नोआमुंडी द्वारा पर्याबरण जागरूकता के लिए यह कार्यक्रम संचालन किया गया।
23 अगस्त को ‘आदिशक्ति-आशा फाऊंडेशन’ एक सफल संकल्प के तहत भारत बर्ष के विभिन्न 33 अलग-अलग सहर तथा जगह एक लाख वृक्ष रोपण किया गया जिसमें आम, कटहल, साल, पियाशाल इत्यादि वृक्ष का रोपण किया गया।
यह भी पढ़ें : माँ रांकिनी की पूजा-अर्चना कर भाजपा नेताओं ने झारखंड की सुख-समृद्धि की कामना की।