धनबाद में धंसा कोयला खदान, दो की तत्काल मौत।

THE NEWS FRAME

Dhanbad : मंगलवार 08 फरवरी, 2022

आज धनबाद के महुदा थाना क्षेत्र के लोहापट्टी कोलियरी में हुआ दर्दनाक हादसा। वहां चल रहे अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल गिरा जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है। फिलहाल जेसीबी की मदद से दो लोगों को निकाला जा चुका है, राहत का कार्य जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीएल की बंद लोहापट्टी कोलियरी में चार नम्बर इंक्लाइन के पास कोयले के अवैध खनन के दौरान अचानक चाल धंस गई जिससे कि वहां कुछ लोग दब गए, जेसीबी की मदद से तीन लोगों को निकाला जा चुका है, हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में इनमें से दो की मौत हो गई। जबकि एक जो गंभीर रूप से घायल है उसके परिजन उसे बोकारो जेनरल अस्पताल ले गए। मृतकों में एक कि पहचान जामडीहा निवासी बिनोद महतो (पिता – प्रयाग महतो) और दूसरा 13 वर्षीय रोशनी कुमारी (पिता – स्व. नागेश्वर लाला) के रूप में की गई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कोयले के अवैध उत्खनन स्थल को जेसीबी की मदद से बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि यहां पिछले कई वर्षों से अवैध उत्खनन किया जाता रहा है।

Leave a Comment