धतकीडीह, हरिजन बस्ती के हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु रवि मार्डी ने दिया सहयोग।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : आज दिनांक 18 अप्रैल, 2021 को धतकीडीह, हरिजन बस्ती में पुराने हनुमान मंदिर जिसे काशीनाथ अखाड़ा के नाम से भी जाना जाता है का जीर्णोद्धार करने हेतु जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष रवि मार्डी ने 5000 रुपये का सहयोग राशि मंदिर के संरक्षक नवीन मुखी को प्रदान किया है।

THE NEWS FRAME

बता दें कि काशीनाथ अखाड़ा का संरक्षण जय श्री राम बॉयज क्लब के द्वारा वर्ष 1960 से किया जा रहा है। यह मंदिर पुराना हो चुका था और जगह जगह से क्रेक भी हो रहा था। इस वजह से मंदिर के संरक्षण समिति ने इसके जीर्णोद्धार के लिए सामाजिक लोगों से सहयोग की बात की थी, जिसमें की जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष रवि मार्डी ने सबसे पहले इस ओर ध्यान दिया और सहयोग राशि भेंट की। मंदिर के संरक्षण समिति ने रवि मार्डी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मनित किया।

इस कार्यक्रम में जय श्री राम बॉयज क्लब के सदस्यों के साथ मुखी समाज अध्यक्ष बाबू मुखी, अनीश, सोनू, अजय, मनीष, राकेश, नवीन आदि उपस्थित हुए।

Leave a Comment