धतकीडीह, ठक्कर बप्पा क्लब मैदान में एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि स्वरूप – रवि मार्डी।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : रविवार 17 अक्टूबर, 2021

आज धतकीडीह, ठक्कर बप्पा क्लब मैदान में एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय हीरा लाल मुखी के श्रद्धांजलि दिवस पर धतकीडीह, हरिजन बस्ती मित्र मंडल क्लब की ओर से किया गया। 

इस टूर्नामेंट में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी रवि मार्डी, अनिल कुमार मौर्य और चंदन सिंह उपस्थित हुए। मित्र मंडल क्लब के प्रतिनिधि एवं इस टूर्नामेंट के आयोजक नवीन मुखी और अन्य सदस्यों ने मिलकर विशिष्ट अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

बता दें कि ठक्कर बप्पा क्लब मैदान में आयोजित एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट कार्यक्रम में जिला से कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट सुबह 11 बजे से आरम्भ होकर संध्या 5 बजे तक चला। खेल के दौरान ही दो टीमों में हिंसक झड़प हुई। लेकिन आयोजकों के बीच बचाव के बाद मामला शान्त हुआ। 

प्रथम पुरस्कार वीर बजरंग क्लब, भालुभाषा, स्लैग रोड की टीम ने जीता। वहीं दूसरे नम्बर पर धतकीडीह, ठक्कर बाप्पा क्लब की टीम रही।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment