Movie : शनिवार 13 मार्च, 2022
कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को जीवंत करती फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) वर्ष 2022 की सबसे चर्चित फिल्म है। वर्ष 1990 में कश्मीर से रातों रात कश्मीरी हिंदुओं के पलायन और उनपर हुए अत्याचार को इस फिल्म में दर्शाया गया है। यह घटना उस समय हुई जब देश में कॉंग्रेस सरकार पूरे पावर में थी। और सबसे आश्चर्य की बात तो यह थी की इस घटना पर सरकार ने चुप्पी साध ली थी। इस घटना को होने दिया जिसका दर्द आज भी कश्मीरी पंडितों के दिलों को छलनी करता है।
आखिर कौन सी ऐसी घटना हुई थी उस रात, जिसपर तात्कालिक कॉंग्रेस सरकार ने साध ली थी चुप्पी?
बता दें कि तथाकथित कश्मीरी मुसलमानों द्वारा जम्मू कश्मीर राज्य में कश्मीरी पंडितों पर आए दिन घोर अत्याचार किया जाता था। लेकिन बात उस दिन और खराब हो गई जब कश्मीरी पंडितों के घरों पर एक नोटिस चिपका दिया गया था जिसपर लिखा था कि कल सुबह होने से पहले अपने अपने घरों को छोड़ कर चले जाओ वरना कल तुम्हारी औरतों और बच्चियों को जबरन रख लिया जाएगा और सारे पुरुषों का कत्ल कर दिया जाएगा। और यह साल था 1990 का। यह कश्मीरी पंडितों के लिए एक ऐसा समय था जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। हृदय विदारक इस घटना को फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने जीवंत कर दिया है। और उन्होंने नाम दिया – ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files).
इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने लिखा और निर्देशित किया है। कहानी लिखने में सौरभ एम पांडे ने सहयोग किया। इस फिल्म के प्रमुख निर्माता हैं – तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री। इसे बनाने में ज़ी स्टूडियो का भरपूर सहयोग है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में है। साथ ही दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, चिन्मय मंडलेकर, प्रकाश बेलावादी और पुनीत इस्सारी ने भी दमदार अभिनय किया है।
बता दें कि 4 मार्च 2022 को इसका विशेष प्रीमियर हुआ था फिल्म जल्द रिलीज़ होने जा रही थी लेकिन फिल्म की रिलीज को यह कह कर रोक दिया गया कि इसके कुछ दृश्य भड़काऊ है। उन्हें हटा दिया जाए या संशोधित कर रिलीज किया जाए। फलस्वरूप फिल्म 11 मार्च 2022 को रिलीज की गई।
‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगे बोल, बुरे फंसे कपिल शर्मा, हो रही है थू-थू!
फिल्मों के प्रमोशन करने का बखूबी काम कपिल शर्मा अपने कार्यक्रम द कपिल शर्मा शो में करते आये हैं। लेकिन सच्ची घटना पर आधरित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) का प्रमोशन नहीं करेंगे। अब सवाल उठता है कि ऐसा उन्होंने क्यों कहा? सोशल मीडिया पर उनकी खूब थू-थू हो रही है। साथ ही उनपर कई आरोप भी लगाए जा रहे हैं।
किसी ने यहां तक कह दिया कि कपिल शर्मा दो कौड़ी का कॉमेडियन है जिसने इस फ़िल्म को प्रमोट करने से मना कर दिया है। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकी इस फ़िल्म में कोई बड़ा स्टार नही हैं। वहीं नंगेपन और अश्लील मुद्दों पर आधारित फिल्मो का प्रमोशन कपिल शर्मा बखूबी करते हैं।
हालांकि सोशल मीडिया पर यह खबर भी उड़ाई जा रही है कि कपिल शर्मा शो के मालिक सलमान खान है, जिसने ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म को अपने कार्यक्रम में प्रमोट करने से मना कर दिया है। कपिल शर्मा तो इस कार्यक्रम के मात्र एक मुखौटा है और शो का असली मालिक सलमान खान है। मुस्लिम तुष्टिकरण का मुद्दा यहां भी बना हुआ है। फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी हिन्दुओ के सीने में दबे दर्द को पर्दे पर लाया है। बात यह भी उड़ रही है कि सलमान खान और बॉलीवुड की खान लाबी इस फ़िल्म को दबाने में लगी है।
वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने फिल्म को सपोर्ट करने की भी बात कही है। एक व्यक्ति ने तो इतना तक कह दिया कि विवेक अग्निहोत्री जी आप चिंता ना करे, आपकी फिल्म कश्मीर फाईल को किसी कपिल शर्मा की जरूरत नहीं वो चापलूस क्या जाने देशप्रेम क्या होता है, हम करेंगे प्रमोशन।
वहीं एक और सोशलिस्ट ने कहा – “सभी राष्ट्रवादियों से निवेदन है कि इस फिल्म को प्रमोट करें और खुद भी देखें ताकि उन हालात को जान सके कि कैसे कश्मीर के मुसलमानो ने एक दिन अचानक अपने हिंदू पड़ोसी कश्मीरी हिन्दुओ को मारना शुरू कर दिया था।”
आपको बता दें कि फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। जिसे देखकर कश्मीरी पंडितों सहित आम हिंदुस्तानी भी फूट-फूटकर रोए। उनकी दास्तां सुनकर हर किसी के आंखों में आंसू आ गए। इस फिल्म को अपार जनसमर्थन मिल रहा है।
एक और नागरिक का कहना है कि – “फिल्म इंडस्ट्री में हिंदू हित की कोई बात होती ही नहीं और यदि इस विषय पर कोई फिल्म आ गई है तो उसे जरूर देखना चाहिए। सेकुलरिज्म के नाम पर हिंदू समाज ने कितनी बड़ी कीमत चुकाई है उसका एक जीता जागता उदाहरण है- “द कश्मीर फाइल्स।”
यह फिल्म कई अनसुलझे सवालों का जवाब देती है। इसलिए एकबार इसे अवश्य देखें और शेयर करें।
World's best IQ level developed system