दो सरकारी अफसर रंगे हाथों घुस लेते पकड़ाए। उनकी सरकारी नौकरी गई।

THE NEWS FRAME

क्राइम डायरी : मंगलवार 7 सितंबर, 2021

झारखंड राज्य में एसीबी की टीम सक्रिय रूप से काम कर रही। इस क्रम में आज रामगढ़ और जमशेदपुर में छापेमारी कर रंगे हाथों प्रशासनिक अधिकारियों को घुस लेते पकड़ा गया है।

एसीबी की टीम ने रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड के प्रखंड विकास पधाधिकारी (BDO) विनय कुमार को आज सुबह 45 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। वहीं जमशेदपुर के डिमना रोड स्थित  MGM थाना के दरोगा मोहन सिंह को घूस लेते गिरफ्तार किया है। 

मामला मांडू प्रखंड के मंझला चुम्बा पंचायत का है जहां 15 मुर्गी व बकरी शेड योजना के लिए बीडीओ ने प्रति शेड तीन-तीन हजार रुपये की घूस की मांग मुखिया उपेंद्र कुमार सिंह से की थी। मौका देख मुखिया ने इसकी शिकायत एसीबी से की। बीडीओ की गिरफ्तारी उनके प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी आवास से की गई है।

बता दें कि एसीबी की टीम ने मांडू बीडीओ विनय कुमार को मांडू प्रखंड के मंझला चुम्बा पंचायत के मुखिया उपेन्द्र कुमार सिंह से मुर्गी-बकरी शेड योजना के नाम पर 45 हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथ पकड़ा।

वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर के डिमना रोड स्थित  MGM थाना के दरोगा मोहन सिंह को भी घूस लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। वे 2018 बैच के ऑफिसर है। उन्होंने किसी केस को मैनेज करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। एसीबी की टीम ने इन्हें भी रंगे हाथों पकड़ा है। वहीं अब इनके घर पर भी छापेमारी की जा रही है। 

इन दोनों अधिकारियों की सरकारी नौकरी समझो अब गई। वैसे बता दें कि एक कहावत बहुत ही फेमस है, “जो पकड़ा गया वही चोर है बाकी सब साह है।”

कुछ ऐसा ही हाल हमारी व्यवस्था का है। और सरकारी कार्यालयों में तो यह आम बात है। कहीं-कहीं तो खुलेआम डिमांड की जाती है। खैर ये तो बस छोटे प्यादे हैं बड़े वजीर और रानी तो बड़े मजे से इसका स्वाद चख रहे हैं। 

पढ़ें खास खबर– 

विश्व की अगुवाई और 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता, अब करेगा भारत

पूर्वी सिंहभूम जिला टीकाकरण में सबसे आगे

Leave a Comment