दो योनि वाली लड़की, है बेहद खूबसूरत। अपने जैसी लड़कियों को दे रही है मार्गदर्शन।

‘मैं दो योनि के साथ पैदा हुई थी, दो बार मासिक धर्म होता है और शायद गर्भवती होने पर मासिक धर्म भी हो सकता है।’

‘कुछ लोग सोचते हैं कि वे बाहर से दो अलग-अलग योनि हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, इसलिए तो मुझे 18 साल तक पता ही नहीं चला।’ 

–  Paige DeAngelo

THE NEWS FRAME

USA : कुदरत कभी-कभी हमें नए चीजों से मुलाकात करवा ही देता है। जिसकी कल्पना भी हम नहीं कर पाते, लेकिन साक्षात्कार हो ही जाता है। और वह चीज कभी हमारे शरीर के अंदर ही विद्यमान रहता है लेकिन हम नहीं पहचान पाते। ठीक ऐसा ही एक लड़की के साथ हुआ। वह इस बात से अनजान अपनी जिंदगी जी रही थी लेकिन उसे यह पता था कि उसके शरीर में कुछ समस्या है जो वह समझ नहीं पा रही थी।

अमेरिका के न्यू जर्सी शहर की रहने वाली 20 वर्षीय पेज डिएंजेलो को शायद यह अंदाजा ही नहीं था कि वो दो योनि के साथ पैदा हुई है। जब वह बड़ी हुई तो अनियमित माहवारी से पीड़ित होने लगी। कभी – कभी हर दो सप्ताह में एक बार उसे माहवारी आ जाता था। लेकिन तब तक वह यह नहीं जान पाई की ऐसा क्यों हो रहा है। फिर जब वह 18 वर्ष की हुई तो उसने पहली बार एक स्त्री रोग विशेषज्ञ से इस बारे में सलाह ली। पूछताछ और परीक्षण के बाद उसे होनेवाली शारीरिक समस्याओं की असली वजह मालूम हुई।

स्त्री रोग विशेषज्ञ ने उसे बताया कि उसका शरीर अन्य लड़कियों की तुलना में अलग है। उसे दो योनियाँ, दो गर्भाशय और दो गर्भाशय ग्रीवा हैं। 

मेडिकल की भाषा में इसे यूट्रेस डिडेलफिस (Uterus Didelphys) कहा जाता है। दो योनि शरीर के बाहर अलग-अलग नहीं होते, जबकि उनमें ऊतक का एक टुकड़ा होता है जो उन्हें अलग करता है, जिसे सेप्टम कहा जाता है।

THE NEWS FRAME

पेज डिएंजेलो ने तब जाना कि अनियमित माहवारी क्यों थी, क्योंकि यह एक शरीर में दो गर्भाशय और दो योनि मार्ग की वजह से हो रहा है।

मतलब यह कि उसके दो पीरियड्स हैं। यदि उसके एक गर्भाशय में भ्रूण बनता है तो दूसरे में मासिक धर्म होता रहेगा। या ऐसा भी हो सकता है कि वह एक ही समय में दोनों गर्भाशयों में गर्भवती भी हो जाए। 

इस शारीरिक समस्या से निजात पाने के लिए उसने जब जानना चाहा तो विशेषज्ञ ने बताया कि इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। बच्चे पैदा करने के विषय पर विशेषज्ञ ने उसे सरोगेट का उपयोग करने की सलाह दी। क्योंकि उसका गर्भाशय सामान्य से बहुत छोटा था। गर्भावस्था उसके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। हो सकता है उसका गर्भ समय से पहले जन्म ले या गर्भपात होने की भी अधिक संभावना है।

आशावादी पेज डिएंजेलो ने दो योनि वाले महिलाओं की शारीरिक दशा और मानसिक स्थिति को भलीभांति महसूस किया और उसने सोशल मीडिया के द्वारा उन लड़कियों को समझाने का कार्य आरंभ कर दिया जो दो योनियों के साथ दो मासिकधर्म से जूझ रही थी।

उसने एक फेसबुक पेज बनाया और टिकटोक में वीडियो के द्वारा भी उन्हें समझाने का कार्य करना आरंभ कर दिया।

संदर्भ : सभी फ़ोटो इंस्टाग्राम से पेज डिएंजेलो के प्रोफाइल से हैं।

पढ़ें खास खबर– 

सवाल 130 करोड़ लोगों की जिंदगी का है। जब कोरोना का अंत ही नहीं तो भीड़ भाड़ पर रोक क्यों नहीं?

शिक्षक बनाता था नाबालिक लड़कियों की अश्लील फ़ोटो और वीडियो, करता था ब्लैकमेल!

देशवासियों को वैक्सीन की 33.57 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं : कोविड-19 पर ताज़ा जानकारी

अफगानिस्तान के राजदूत ने किया ट्वीट, जिसका जवाब रिट्वीट के जरिये दिया भारतीय प्रधानमंत्री ने।

Leave a Comment