दो माह पूर्व गायब लड़के की सुराग मिली।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 20 दिसंबर 2022 

दो माह पूर्व 27 वर्षीय संजय सोरेन अपनी होंडा स्कूटी संख्या – JH05AC 2200 के साथ कही लापता हो जाता हैं। परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने को दी लेकिन संजय सोरेन का कहीं से भी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। कल शाम को अचानक से संजय का स्कूटर NH 33 के पास स्थित एक तालाब से हुई, जिससे परिजनों को शंका है की कहीं संजय की लाश भी इसी तालाब में तो नहीं। कड़ाके की ठण्ड मे परिजन रात भर तालाब के किनारे आग जला कर बैठे रहे।  इस उम्मीद में हैं  की कहीं उनके संजय की लाश यहाँ तो नहीं ? 

बता दें की संजय के गायब होने की खबर जमशेदपुर के आज़ाद नगर थाने में दो माह पूर्व 26/10/22 को दर्ज कराई गयी थी। प्रसाशन अपने स्तर से इस मामले की छानबीन कर रही थी लेकिन कोई सुराग नहीं खोज पाई।  

THE NEWS FRAME
संजय के परिजन

कल दिनांक 19 दिसंबर को शाम 5 बजे भिलाई पहाड़ी, सिमुल डांगा स्थित सर्फ़ फैक्ट्री के पास तालाब में गाँव के स्थानीय निवासियों ने उस तालाब में एक सफेद रंग का स्कूटर देखा यह खबर आग की तरह गांव में फ़ैल गयी।  स्थानीय लोगों से परिजनों को सुचना मिलती हैं, परिजन मौक़े पर पहुचे और एम जी एम थाना प्रभारी को सूचित किया, मौक़े पर थाना पहुंची और स्कूटी को निकाल कर गाँव के एक घर में रख कर चली गई, तलाब की जांच को कल करने की बात कर के चले गए।  कड़ाके की ठण्ड में रात भर परिजन तालाब के पास आग जला कर बैठे रहे। 


Leave a Comment