दो बाइक आपस में भिड़ंत से दो युवक गंभीर रूप से घायल, विजय सामाड ने कराया इलाज

दो बाइक आपस में भिड़ंत से दो युवक गंभीर रूप से घायल, विजय सामाड ने कराया इलाज

चक्रधरपुर (जय कुमार) : चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत हतनातोडांग पंचायत के ग्राम गेलियालोर से हतनातोडांग के बीच गुरुवार शाम को दो मोटरसाइकिलों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में वीर सिंह गागराई और संतोष केराई नामक दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सह 20 सूत्री सदस्य विजय सिंह सामाड ने तत्परता दिखाते हुए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर पहुंचकर दोनों युवकों का प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया।

श्री सामाड ने बताया कि वर्तमान में दोनों घायलों का इलाज चाईबासा में चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : मनोहरपुर-राउरकेला मुख्य मार्ग रबंगदा घाटी में कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत पांच लोग गंभीर, राउरकेला रेफर

Leave a Comment