जमशेदपुर। शंकोसाई से लेकर सुभाष कालोनी तक मंगलवार से पानी नहीं आ रहा। इस संबंध में इलाके के लोगों ने जब जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक जनसुविधा प्रतिनिधियों पिंटू सिंह और संतोष भगत से बात की तो ये बुधवार को मानगो के जोन नंबर 3, आस्था स्पेस टाउन पहुंचे। वहां उन्हें ठेकेदार के कर्मचारी ने बताया कि जोन नंबर तीन आस्था स्पेस टाउन के सामने वाली टंकी में 45 एचपी के दो पंपों की आवश्यकता है परंतु वर्तमान में यहां एक पंप 35 एचपी जबकि दूसरा 20 एचपी का है। ये दोनों पंप जोन नंबर 3 के हैं। 45 एचपी का एक पंप जोन नंबर 1 से लेकर के अभी तक चलाया जा रहा था।
ठेकेदार के कर्मचारी ने बताया कि मंगलवार को दो पंप जले हैं। जो पंप जले हैं, उनमें एक 45 एचपी का और दूसरा 35 एचपी का है। यही वजह है कि लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। ठेकेदार के कर्मचारी ने बताया कि 45 एचपी का जो पंप जला है, वह बेहद घिसा हुआ था। उसकी रिपयेरिंग असंभव है। यह विभाग की लापरवाही है कि सभी चीजों की जानकारी होते हुए भी इस दिशा में विभाग ने कभी कोई पहल नहीं की। विभाग के एसडीओ आरिफ अंसारी ने भी यही बात कही।
पिंटू सिंह और संतोष भगत ने जब पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता (सिविल) आशुतोष पाठक से बात की तो उनका कहना था कि इसका जिम्मा मैकेनिकल विभाग का है। जब मैकेनिकल विभाग के कनीय अभियंता काशीनाथ से इन दोनों जनसुविधा प्रतिनिधियों ने बात की तो उन्होंने कहा कि इस विषय में कई बार विभाग को लिखा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जितने भी पंप हैं, सभी की स्थिति बेहद दयनीय है। पंप की देखरेख का जिम्मा मैकेनिकल विभाग का तो है परंतु इसका जो मेंटेनेंस है, वह ठेकेदार करता है। यदि बार-बार पंप जल रहा है तो सिविल विभाग ठेकेदार का पेमेंट क्यों नहीं रोकता?
पिंटू सिंह और संतोष भगत ने कहा कि इस प्रसंग की जानकारी उन्होंने विधायक सरयू राय को दे दी है। इलाके के लोगों को जल्द से जल्द पेयजलापूर्ति हो, यही उनकी मांग है। इतना ही नहीं, इस प्रसंग में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सिविल विभाग और संबंधित ठेकेदार की मिलीभगत की जांच होनी चाहिए।