Connect with us

क्राइम

दो गुटों के बीच शास्त्रीनगर में हुए मामले को लेकर प्रशासन सख्त। 119 नामजद और 1200 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज।

Published

on

 

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

दो गुटों के बीच शास्त्रीनगर में  हुए मामले को लेकर प्रशासन सख्त हो गई है। रविवार 09 अप्रैल 2023 को कदमा शास्त्रीनगर में शांति भंग करने और दंगा भड़काने के मामले में जिला प्रशासन ने 119 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है, वहीं दोनों गुटों के 1200 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है, जानकारी मिलने तक 70 लोगों से अधिक को जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि इस पूरे प्रकरण में शिकायतकर्ता के रूप में कदमा शास्त्रीनगर में मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर तैनात जमशेदपुर अक्षेस के नगर प्रबंधक अनय राज के बयान पर उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जो हथियार से लैश होकर सरकारी कार्य में बाधा और फायरिंग करने या उसकी नियत से थे। 

बता दें की पुलिस ने निम्न धाराओं पर केस दर्ज किया है –  147, 148, 149, 332, 333, 337, 338, 353, 427, 307, 1535, 188, 295 (ए) 203, 116, 27 आर्म्स एक्ट, 3/4 विस्फोटक अधिनियम, 3 लोक निवारण अधिनियम

आरोपी बनाये गए लोगों में शामिल व्यक्तियों के नाम:

काशीडीह निवासी भाजपा नेता अभय सिंह, द्वीपल विश्वास, शास्त्रीनगर कदमा के रहने वाले भाजपा नेता सुधांशु ओझा, रानीकुदर के भाजपा नेता उमेश सिंह, विहिप के जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, नंदजी प्रसाद, हर्ष यादव, शास्त्रीनगर के संदीप उपाध्याय, शास्त्रीनगर का चिंटू सिंह, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 से अजीत सिंह, रंजीत, राहुल दुबे केशव, कदमा विहिप से उत्तम दास, रोशन कुमार, प्रदीप सिंह, मेन रोड के दीपक वर्मा, सुभाष चटर्जी, सुरज, वहीं कदमा रोड नंबर 6 के शंभू प्रमाणिक, पृथ्वी सिंह, शास्त्रीनगर रोड नंबर 2 से फहद खान, सोएब खान, साकीर, आफताब खान, अब्दुल मोबिन निजामी, अरशद उर्फ मर्दाना, शादाब खान, जुनैद खान, मो. शाहीब, अमीर खान, जीतेश झा, भाटिया बस्ती का गोपी प्रमाणिक, बिष्टुपुर के आनंद साह, प्रेम कुमार रजक, भाटिया बस्ती प्रतीमानगर का प्रेम कुमार रजक, उत्तम कुमार, रामनगर का सुरज राज, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 से किशन सिंह, ब्लॉक एक के अजीत कुमार, रंजीत पंडित, बिष्टुपुर रामदास भट्ठा का अरशद गद्दी, ब्लॉक नंबर 2 का मो. शाहिल देव, शब्बीर अहमद, मो जावेद, नसीम अंसारी, मो. असलम अंसारी, इस्माइल अंसारी, असीफ खान, शेख साहिल, अफजल हुसैन, मो सलाउद्दीन, वेकल, गोरा भइया, तौकी, शिबू, राजा, मसजिद के पास का रहीम, तौकीफ, भटारी, आतीक खान, मो. मुजफ्फर, शेख परवेज, रानीकुदर मकान नंबर 80 का मो. शादाब आलम, मो. आवेश, जमील अख्तर, जब्बार अंसारी, मो. निहालुद्दीन, ईमामबाड़ा का मो. इमरान, मो. नसीरूद्दीन, मो. हनीफ, मो. गुलताज, क्रॉस रोड नंबर 5 का मिराज, शास्त्रीनगर मसजिद का अफरीदी, रोड नंबर 3 का मो. अलीम, कदमा के कॉस रोड नंबर 6 का मो. फिरोज, रफीक मंगल, क्रॉस रोड नंबर 7 का सत्तार अंसारी, सकीर अली शामिल है।

वही अन्य लोगों में मो. मुस्तफा रजा, इमाम अं, क्रॉस रोड नंबर 3 की वसीद रजा, क्रॉस रोड नंबर 4 का सरफरार आलम, नौशाद अहमद, क्रॉस रोड नंबर 5 का अफसर अली और क्रॉस रोड नंबर 7 का मो. सलीम, अफजल हुसैन, नौशाद अहमद, अफसर अली, सलीम, इबरार अंसारी, वाहिद आलम, सलाउद्दीन, वेकल, तसीद रजा, सरफराज आलम, फुरकान अंसारी, जाकिर हुसैन, गौरा भईया, तौकीर, शिबू, इस्माइल, हफीज उर्फ मुन्ना, इरफान अंसारी, फिरोज, रफीक, नसरूद्दीन, हसन, गुलताज अली, सत्तार अंसारी, शकीर अली, मुस्तफा रजा, मकसूद आलम, इमाम अंसारी, नासिर, विहिप के संजय कुमार, जनार्दन पांडेय, शाहिद, अफजल, लड्डन, बेकारी राजू, बच्चा खान, आलिया का भांजा, वसीम मटका वाला, चांद, मुकेश मिश्रा, आफताब, इरफान बिष्टुपुर मटका, आशिक, मोटू, जाहिर, सारिक, दारा, दशगीर, लंगड़ा टेम्पो ड्राइवर, काना फैयाज, इमरान खान, पोगर राज, आनंद सोनकर, और उनके बेटे समेत अन्य लोग सैकड़ो लोगों के नाम शामिल है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *