Jamshedpur : 24 जुलाई, 2021
साकची, जमशेदपुर में V2 शॉपिंग मॉल के पास आज एक दोस्त ने लिए दूसरे दोस्त के प्राण। आज दोपहर लगभग 1:00 बजे दोस्तों के बीच हुए आपसी झगड़े ने किया हत्याकांड।
बता दें कि राहुल यादव ने अपने दोस्त प्रभाकर सिंह उर्फ बुचू को कार के अंदर सीने में सटाकर गोली मार दी। जिससे वह वहीं ढ़ेर हो गया।
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। राहुल यादव ने अपने दोस्त प्रभाकर सिंह को कल यानी शुक्रवार की रात को ही साकची में मिलने बुलाया था। लेकिन किसी कारणवश वह कल नहीं आ सका। आज शनिवार के दिन प्रभाकर, राहुल से मिलने आया। पुरानी बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हुआ और राहुल ने देसी कट्टा से प्रभाकर के सीने में गोली मार दी।
गोली की आवाज सुन स्थानीय लोगों की नजर उस ओर गई। यह देख राहुल ने हवाई फायरिंग की जिससे कि भीड़ उसके पास न सटे और मौका देख वह भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन, हड़बड़ाहट और डर के कारण राहुल भागने में असफल रहा। स्थानीय लोगों की सक्रियता के कारण उसे धर दबोचा गया। इस क्रम में उसके हाथ से देसी कट्टा सड़क पर गिर गया।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले को अपने हाथ में लिया। सड़क पर गिरे देशी कट्टा को जब्त किया और घायल प्रभाकर को एमजीएम अस्पताल लाया। जहां जांचोपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारीयों ने साकची थाना में राहुल से पूछताछ की। जिसमें राहुल ने बताया कि मामले की शुरुवात कार – बाइक के बीच टक्कर से हुई थी।
सैकड़ों की संख्या में मृत प्रभाकर के दोस्त अस्पताल में पहुंचने लगे। सबकी आंखें नम थी। उसके एक दोस्त ने बताया कि तीन महीने पहिले कार और बाइक की टक्कर को लेकर विवाद हुआ था। लेकिन बात इतनी बिगड़ जाएगी किसी ने नहीं सोचा था। इनके बीच कुछ दिनों पहले भी झगड़ा हुआ था लेकिन फिर दोनों दोस्त बन गए थे। क्या पता था राहुल उसकी हत्या के नियत से दोस्ती का ढोंग कर रहा था। प्रभाकर अच्छा लड़का था। वह मानगो टीचर्स कालोनी में रहता था।
पढ़ें खास खबर–
उत्तर प्रदेश में कुल 36 मेडिकल कॉलेज और 2 एम्स हॉस्पिटल बने – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
आधार नंबर और पैन नंबर को कर लें लिंक नहीं तो आपका पैन कार्ड हो सकता है रद्द, साथ ही बैंक से ट्रांजेक्शन में भी हो सकती है दिक्कतें। जानें कैसे करें 5 मिनट में लिंक।
पेगासस स्पाइवेयर : दुनियाँ के महान लोगों के स्मार्टफोन में झांकता यह वायरस, कहीं आपके फोन में भी तो नहीं झांक रहा। जानें यह क्यों है, खतरनाक।