Connect with us

बिहार

दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर स्पीड ट्रायल कर मिले फांसी की सजा। अररिया के पत्रकार विमल यादव की हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रतिरोध मार्च निकाला। मृतक के आश्रितों को मिले 50 लाख एक सरकारी नोकरी- मुजाहिद आलम।

Published

on

THE NEWS FRAME

सरकार पत्रकार के लिए जल्द बनाए कानून। 

कुमारखंड, मधेपुरा, बिहार।

कुमारखंड प्रखंड में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में सीएचसी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड के दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या किए जाने के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया। इसके साथ ही दिवंगत पत्रकार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान पत्रकारों जनप्रतिनिधियों चिकित्सकों एवं अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। 

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष मुजाहिद आलम की नेतृत्व में आयोजित प्रतिरोध मार्च के दौरान पत्रकारों ने घटना के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपया की सहायता राशि तत्काल देने के साथ ही उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी तथा बच्चों की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था सरकार द्वारा किए जाने एवं लोकतंत्र की चौथी स्तंभ कहे जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया वेव पोर्टल सोशल मीडिया के पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की मांग की गई। प्रतिरोध मार्च के दौरान पत्रकारों ने हत्यारे को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से फांसी की सजा दिलाने एवं पीड़ित परिवारों की सुरक्षा किए जाने की मांग भी सरकार से की। 

मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष डाॅ विश्व बंधु बादल ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या से समाज पूरी तरह मर्माहत है और इस घटना की निंदा करते हुए सरकार से तत्काल पीड़ित परिवार को 50 लाख की सहायता देने के अलावा सभी प्रकार की आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना समाज को कलंकित करने वाली है। ऐसी घटना से पत्रकार की कलम और आवाज कभी रुक नहीं सकती है। 

मौके पर वरिष्ठ पत्रकार वैद्यनाथ प्रसाद, अब्दुस सलाम, आशीष ठाकुर, मुजाहिद आलम, शाहिद हुसैन, पवन झा, भूलन कुमार, जयराम कुमार, विपिन बाबू, संगम कुमार, डॉक्टर राजीव रंजन, डॉ आशीष कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, चंद्र प्रभा, पिंकी सुमेधा कुमारी, श्वेता भारती, वंदना कुमारी, अष्टमी दास, प्रेम शंकर कुमार, मोहम्मद रहमान, शंकर रावत, कैलाश भगत, सीतो मल्लाह, खुशबू कुमारी, गुड्डी कुमारी, मीरा कुमारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

वीडियो देखें : 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *