दोनों शिक्षकों को लगी फटकार, विद्यालय में हो रही लपरवाही बर्दास्त नहीं। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा मुसाबनी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का किया गया था औचक निरीक्षण।

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : बुधवार 11 जनवरी, 2023

मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा आज धोबनी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि दो शिक्षक मो. असरफ एवं हिमान्शु महतो कक्षा छोड़कर धूप सेंक रहे थे, बच्चे भी क्लास में नहीं पाये गए। 

THE NEWS FRAME

मौके पर बीडीओ ने दोनों शिक्षकों को फटकार लगाई और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से स्पष्टीकरण किया गया की किन परस्थिति में विद्यालय में यह लपरवाही हो रही है। साथ ही निर्देश दिया गया कि प्रत्येक दिन एक विद्यालय का निरीक्षण करके प्रखंड कार्यालय में निरीक्षण प्रतिवेदन जमा करेंगे। 

बीडीओ द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में बच्चों की उपस्थिति पंजी को देखा गया। आंगनबाड़ी केन्द्र सेविका को भोजन की गुणवक्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। वहीं ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना। अम्बेडकर आवास के लाभुकों ने भवन निर्माण में आ रही समस्या को रखा जिसपर बीडीओ ने उच्चाधिकारियों के समक्ष बात रखते हुए समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment