देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 4 नवम्बर को चाईबासा में करेंगें जीत का शंखनाद : आदित्य साहू

चाईबासा (जय कुमार): आज चाईबासा में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जिला अध्य्क्ष संजय पांडे की अद्यक्षता में हुई बिशेष बैठक में शामिल हुए प्रदेश महामंत्री सह कोल्हान चुनाव प्रभारी सांसद आदित्य साहू ।साहू जी बताए कि आगामी 4 नवम्बर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी चाईबासा में कोल्हान के सभी विधानसभा सीटों पर जीत का शंखनाद करेंगें। उन्होंने कहा कि मोदी जी के इस जनसभा में लाखों की संख्या में जनता के लिए समुचित ब्यवस्था की जायेगी।इस कार्यक्रम के लिए पूर्व जिला अध्य्क्ष सतीश पूरी को कार्यक्रम प्रभारी, सह प्रभारी पिछड़ा जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री हेमन्त कुमार केशरी और संजय अखाड़ा को बनाया गया।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पूरे संथाल परगना के आदिवासी समाज में आक्रोश: चम्पाई सोरेन

बैठक में लोकसभा क्लस्टर दुर्ग के सांसद बिजय बघेल, उड़ीसा पटना के विधायक अखिल चंद्र नायक, ओडिसा तेलकुई के विधायक फ़क़ीर चंद्र नायक, क्योंझर के पूर्व जिला अध्य्क्ष राधाकांत महंता, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिड, प्रदेश प्रवक्ता अजय साह, मझगांव प्रभारी नीरज सिंह,चाईबासा प्रभारी मनोज महतो, बिपिन लागुरी, प्रताप कटियार, प्रेम प्रधान, चंद्र मोहन तिउ, तीरथ जामुदा, दुर्गावती बोइपाई, भूषण पिंगवा, राकेश शर्मा, सन्नी पासवान, शुशीला टोप्पो, किशोर डागा, हर्ष रवानी, अमरेश प्रधान, अनंत शयाम, मनीष राम के अलावे अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

Leave a Comment