देश की कोयला राजधानी में अपराध, कोयला चोरी, भ्रष्टाचार और भय का वातावरण – जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय Crime

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

देश की कोयला राजधानी में अपराध, कोयला चोरी, भ्रष्टाचार और भय का वातावरण को समाप्त करने के लिए मैंने तीन दिन पूर्व यह विषय ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के रूप में सदन में उठाया था। 18 दिसम्बर को सरकार इस प्रश्न का लिखित उत्तर दिया था। आज ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर सरकार ने फिर से विस्तारपूर्वक उत्तर दिया है। सरकार द्वारा दिया गया उत्तर संलग्न है।

गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रभारी मंत्री की ओर से आज सदन में श्री सरयू राय के ध्यानाकर्षण पर यह पूरक वक्तव्य सदन के समक्ष रखा गया। श्री राय ने कहा कि धनबाद के व्यवसायियों की पहल पर हुए एक दिनी धनबाद बंद और धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मलेन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल द्वारा दिया गया धरना के समय गृह सचिव की ओर से जो आश्वासन दिया गया था वह आज पूरा हो गया। इसके लिए मैं गृह सचिव, कृष्णा अग्रवाल एवं अन्य व्यवसायिक संगठनों को बधाई देता हूँ कि उनका प्रयास रंग लाया और सरकार ने अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की सूचना विधानसभा को मेरे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के आधार पर दिया।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment