देशी कट्टा और पाँच जिन्दा कारतुस के साथ धराये चार नशेड़ी युवक, रंगदारी एवं भय व्याप्त करने के उद्देश्य से बना रहे थे योजना।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

दिनांक 10 अप्रैल 2023 को पु०अ०नि० प्रभात कुमार थाना प्रभारी बिरसानगर को गुप्त सूचना मिली कि जोन नं0 06 स्थित काली मंदिर के समीप पहाड़ी पर कुछ लड़के नशा पान कर रहे हैं जो क्षेत्र में रंगदारी एवं भय व्याप्त करने के लिए योजना बना रहे हैं तथा उनके पास देशी कट्टा होने की भी संभावना है। 

उक्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए एवं उनके निर्देश पर बिरसानगर थाना ने एक छापामारी टीम गठित किया और छापामारी टीम द्वारा उक्त स्थल का घेराबंदी कर तलाशी के क्रम में चार लोगों को हिरासत में लिया। इनके पास से एक दो नाली देशी कट्टा तथा पाँच जिन्दा कारतुस एवं एक खोखा बरामद किया गया। बरामद सभी समानों की जप्ती सूची बनाकर बिरसानगर थाना कांड सं0- 39/2023 दिनांक- 10/04/2023 धारा-25 ( 1-B)(a) /26/35 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज करते हुए अभियुक्त 1. राकेश कुमार सिंह उर्फ कटप्पा, 2. सूरज लोहार उर्फ लादेन,  3. मोहित लेयागी एवं  4. रवि रविदास उर्फ चमरु को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे अग्रसारित किया गया। 

THE NEWS FRAME

बता दें की इनमें से तीन अभियुक्त बिरसानगर के रहने वाले हैं। जिनमें पहला अभियुक्त राकेश कुमार सिंह उर्फ कटप्पा उम्र 26 वर्ष पिता ब्रह्मदेव सिंह पता जोन नं0 04, बिरसानगर का रहने वाला है, वहीँ  दूसरा सूरज लोहार उर्फ लादेन उम्र 20 वर्ष पिता स्व० मंगल लोहार, पता- जोन नं0-06 शांति चौक, बिरसानगर का, तीसरा मोहित लेयागी उम्र 20 वर्ष पिता- मधुसूदन लेयांगी, पता- जोन नं0-03 नियर हरि मंदिर, बिरसानगर एवं चौथा रवि रविदास उर्फ चमरु उम्र 29 वर्ष पिता रघुनाथ रविदास पता- विद्यापति नगर लोहार बस्ती, सिदगोड़ा जमशेदपुर का रहने वाला है। 

Leave a Comment