देशभक्ति का अद्भुत मिशाल पेश रहे हैं उमेश गोपीनाथ…झारखण्ड सद्भावना समिति करेगी सम्मानित

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 05 नवम्बर, 2022

बेंगलुरु निवासी उमेश गोपीनाथ जाधव जो कि अपनी कार से लगभग एक लाख बीस हजार किलोमीटर की यात्रा कर पूरे देश से 150 वीर शहीदों के घर घर जाकर उनके आँगन की मिट्टी एकत्रित की है। जानकारी मिलने पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम ने उन्हें शहर आने का आमंत्रण दिया। उन्होंने सहर्ष आमंत्रण स्वीकार करते हुवे दिल्ली से हवाई मार्ग से आज ही शहर पहुंच चूके हैं। 

कल संध्या 6 बजे डॉल्फिन क्लब बालीगुमा स्थित सभागार में “एक शाम वीर जवानों के नाम” प्रोग्राम में झारखंड सद्भावना समिति उन्हें सम्मानित करेगी एवं सैनिक परिवार एवं शहर वासियों से अपना अनुभव साझा करेंगे। उमेश गोपीनाथ की मुलाकात संगठन के सदस्य राजू रंजन से बंगलुरु में हुई और उन्होंने यह जानकारी संगठन के पदाधिकारियों को दी उनके देशभक्ति के जज्बे को देखते हुए संगठन ने उन्हें शहर में सम्मानित करने एवं लौह नगरी के जनता से रूबरू होने का अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के वरिष्ठ सदस्य सुशील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉक्टर कमल शुक्ला, जिला संयोजक राजीव रंजन, जिला मंत्री दिनेश सिंह एवं जिला अध्यक्ष बृज किशोर सिंह शामिल है।

Leave a Comment