देवविला और ग्रीन फील्ड के स्थानीय निवासियों ने रवि शंकर के पी को सुनाई अपनी समस्याएं।

Jamshedpur : आज दिनांक 27 जून, 2021 को मानगो क्षेत्र के चटाई कूली में कोविड – 19 टीकाकरण कैंप के दौरान पास के दो कॉलोनी देवविला और ग्रीन फील्ड के स्थानीय निवासियों ने आकर राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड के वरीय उप निदेशक श्री रवि शंकर केपी के समक्ष स्थानीय समास्याओं को लेकर भेंट की। और इन जनसमस्याओं के समाधान हेतु उनसे आग्रह किया। 

श्री रवि शंकर केपी ने उन समस्याओं को सुनकर उनका निदान करवाने के लिए नगर निगम के पदाधिकारी से बात किया। नगर निगम के पदाधिकारी ने दो से तीन दिनों में कार्य कराने का आश्वासन दिया। उस समय वहां राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन के राहुल सिंह, अभिषेक सिंह चौहान, राजकुमार सिंह, शक्ति पांडे उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

महाराष्ट्र से दुबई भेजी गई भारतीय ड्रैगन फ्रूट।

कोविड-19 वैक्सीन लेने से व्यक्ति नपुंसक भी हो सकता है? जाने डॉ एन के अरोड़ा की नई रिपोर्ट।

भारत ने बनाई कोरोना की नई दवाई।

कोरोना काल में मानगो के सरकारी सफाई कर्मचारियों का सफाई और सुरक्षा उपकरण गायब।

Leave a Comment