दूसरों के लिए दीपक लेकर चलेंगे तो रौशनी आप पर भी पड़ेगी और चेहरा भी आपका ही दमकेगा – रवि शंकर केपी

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 17 जून, 2022

राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन के झारखंड उप निदेशक सह मानगो नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर सह डॉक्टर अजॉय फैन्स क्लब के सचिव रवि शंकर केपी का अभियान रंग ला रहा है। मानगो नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर सफाई का कार्य चल रहा है। शिकायत मिलते ही पदाधिकारियों द्वारा त्वरित कारवाई की जाती है।

मानगो के कई समाजसेवी अपने अपने क्षेत्रों में समस्याओं को एकत्रित कर रवि शंकर केपी द्वारा संचालित स्वच्छ मानगो स्वस्थ मानगो व्हाट्सएप ग्रुप में फ़ोटो भेज देते है।

THE NEWS FRAME

रवि शंकर केपी ने सभी मानगो वासियों को आग्रह किया की अपने घर का कचड़ा यहां वहां या नालियों में ना फेंके। मानगो नगर निगम द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है की लोगों तक सुविधा पहुंचे। लेकिन लोगों का सहयोग नहीं मिलने के कारण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।

उन्होंने पुनः लोगों से आग्रह किया की मानगो को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखने में निगम का सहयोग करें। उन्होंने मानगो नगर निगम क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों से अपील किया है की उनके क्षेत्र की पानी, बिजली, सड़क, साफ-सफाई तथा स्ट्रीट लाइट से संबंधित समस्याओं के बारे में उन्हें इस नंबर पर 9334615666 अवश्य सूचित करें।

Leave a Comment