दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में बन्ना गुप्ता पहुंचे मधुपुर, बन्ना गुप्ता ने हफीजुल हसन के लिए मांगे वोट।

जमशेदपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बन्ना गुप्ता दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए रामगढ़, झरिया, धनबाद, मधुपुर के दौरे पर हैं. इसी क्रम में इंडिया गठबंधन के स्टार प्रचारक बन्ना गुप्ता मधुपुर पहुंचे. उन्होंने विभिन्न बैठकों के माध्यम से हफीजुल हसन के लिए वोट मांगे. हफीजुल हसन वैसे जनप्रतिनिधि हैं जिन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए भरपूर कार्य किया है. गांवो से शहर को जोड़ने वाली हर सड़क का पुनःनिर्माण व चौड़ीकरण करवाया.

उन्होंने मधुपुर को महिला कॉलेज और खेल का स्टेडियम प्रदान किया. मार्गो मुंडा प्रखंड में निर्मित डिग्री कॉलेज अपने आप में हसन साहब की एक बड़ी उपलब्धि रही. विकास के दृष्टिकोण से पिछड़े हुए मार्गो मुंडा प्रखंड में सड़कों के जीर्णोद्धार एवं अन्य कार्यों द्वारा उस प्रखंड की सूरत बदल दी है.बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस चुनाव में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है. एक ओर नफरत बढ़ाने वाले, धार्मिक उन्माद फैलाने वाले भाजपा समर्थित लोग हैं. दूसरी ओर शिक्षा, रोजगार, विकास, एकता और संविधान की बात करने वाला इंडिया गठबंधन है.

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : करनडीह में देश के महान हॉकी खिलाड़ी, संविधान सभा के सदस्य तथा नेता जयपाल सिंह मुण्डा के 122 वां जयन्ती पर फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ।

बन्ना गुप्ता ने मधुपुर में वैश्य समुदाय की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन ने पिछड़ा वर्ग को मान सम्मान दिया है. सदैव वैश्य हित की बात कही है. अब हमारा कर्तव्य है कि हमलोग झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन को भारी बहुमत से जितायें.

हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार झारखंड की हर माता और बहन के खाते को मईया योजना से जोड़ने का कार्य कर रही है.

बैठक में सोनू गुप्ता, अरविंद यादव, मोहम्मद हसनैन, उत्तम शाह, बालजीवन शाह, जयशंकर शाह, डॉ अनूप कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे. बन्ना गुप्ता ने मधुपुर में में छोटी छोटी कई बैठकों में शामिल होकर इंडिया गठबंधन को मतदान करने का आह्वान किया.

Leave a Comment