दुनियाँ को छोड़िये भारत में रईस लोगों की कमी नहीं हैं। जी हां आज हम बात करने जा रहे हैं । महाराष्ट्र के भिवंडी के एक किसान की। जिसने केवल दूध बेचने के लिए एक हेलीकॉप्टर ही खरीद लिया है। वह भी अपने शौक को पूरा करने के लिए नहीं बल्कि अपना समय बचाने के लिए। केवल 30 करोड़ में इसे खरीदा है।
आपको बता दें की दूध के व्यापारी जनार्दन भोईर (Janardhan Bhoi) अपने बिजनेस के लिए देश के कई हिस्सों में जाते है। जिससे आने जाने में ही उनका काफी समय बर्बाद होता था। और कई जगह प्लेन की सुविधा न होने के कारण भी उन्हें दिक्कतें होती थी। इस कारण उनके एक दोस्त ने उन्हें हैलीकॉप्टर खरीदने की सलाह ही दे डाली । उन्हें यह आइडिया पसंद आया और समय बचाने के लिए हैलीकॉप्टर ही खरीद लिया। जनार्दन भोईर दूध के व्यवसायी होने के साथ-साथ रियल एस्टेट का भी काम करते हैं।
जनार्दन भोईर बताते हैं कि उनका कारोबार हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, गुजरात और पूर्व के प्रदेशों में होता है। इसलिए अक्सर उनका आना जाना लगा रहता है। हेलीकॉप्टर के रख रखाव के लिए जनार्दन भोईर ने अपने घर के पास ही 2.5 एकड की जमीन खरीद ली है। पायलट और अन्य कर्मचारियों की भी व्यवस्था की जा रही है। इस जमीन में पायलट रूम, कर्मचारियों का कमरा और हेलीकॉप्टर के मेंटेनेंस के लिए एक गैराज भी बनाया जा रहा है।