जमशेदपुर । झारखंड
आज दिनांक 6 अक्टूबर 2023 सोनारी गुरुजात संघ में महापर्व दुर्गा पूजा को मद्देनजर सोनारी शांति समिति की विशेष बैठक जमशेदपुर के डीएसपी, सोनारी थाना प्रभारी और समिति के सदस्यों के बीच सम्पन्न हुई। जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
सोनारी शांति समिति के सचिव, जीएनएससी के विशेष पदाधिकारीयों की मौजूदगी में आयोजन किया गया।जिसमे सरकार के द्वारा दिए गये विधि व्यवस्था और मार्गदर्शन के विषय में जानकारी दिया गया,जैसे की पूजा पंडाल की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का दिशा निर्देश, यातायात व्यवस्था को किस प्रकार सुचारू रखा जाए ताकि आम जनों को और प्रशासन तथा शांति समिति के लोगों को भी कोई तकलीफ ना हो,पूजा पंडाल में नशीले द्रव्य और नशीले पदार्थ का सेवन या उपयोग ना हो, माता का भोग प्रसाद मिट्टी के बर्तन में ही दिया जाये ना की प्लास्टिक के बर्तन में, पार्किंग की उचित जगह का चयन करना,पूजा पंडाल में अश्लील गानों के साथ ज्यादा आवाज़ मे डीजे ना बजाना और पूजा को शांतिपुर्बक तरीके से संपन्न करवाने के बारे में डीएसपी महोदय, सोनारी थाना प्रभारी और सोनारी शांति समिति के सचिव ने अपना मार्गदर्शन दिया, शांति समिति के लोगों ने भी प्रशासन को और जीएनएससी के पदाधिकारीयों को अपनी तरफ से कुछ सुझाव दिये, साथ ही हर वर्ष की भांति दुर्गा पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने का आश्वासन भी दिया।