दुर्गाष्टमी के शुभ अवसर पर सेंट्रल रिलीफ ने एमजीएम हॉस्पिटल में मरीज एवं असहाय लोगो को करवाया भोजन

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 13 अक्टूबर, 2021

आज सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा एमजीएम हॉस्पिटल में दुर्गा पूजा की अष्टमी के अवसर पर मरीजों एवं परिजनों के लिए भोजन का प्रबंध किया गया। बता दें कि सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक सामाजिक और धार्मिक उत्सवों के उपलक्ष में इस तरह कर कार्यक्रम शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में किया जाता है। जिनमें भोजन का वितरण करना, गरीबों को राशन देना एवं मरीजों को राहत पहुंचाने का काम वर्षों से किया जा रहा है। सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा किये जा रहे ये सभी कार्य सच्चे अर्थों में अतुलनीय है।

THE NEWS FRAME

इसी क्रम में आज एमजीएम अस्पताल में 350 लोगों को वेज बिरयानी और मिनरल वॉटर का वितरण समाजसेवी हाजी इब्राहिम खान के हाथों किया गया। इस अवसर पर सेंट्रल रिलीफ एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनूल हक अंसारी, संरक्षक मोहम्मद मुश्ताक, मोहम्मद यूसुफ, साइड हफीज ऊद्दीन, मकदूम आलम, मोहम्मद असलम, जवाद्दुल हसन और आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान उपस्थित थे। 

ट्रस्ट के प्रेस सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान ने बताया के आने वाले दिनों में ईद मिलाद उन नबी हजरत मोहम्मद के पैदाइश के अवसर पर 19 अक्टूबर को पुरुलिया रोड स्थित आजाद मैरिज हॉल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जायेगा। जिससे की आजादनगर के जरूरतमंद मरीजों को सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा खून भी उपलब्ध कराया जा सकेगा।

THE NEWS FRAME


Leave a Comment