दुमका में मुहर्रम पर्व के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

मारूफ़ हसन की रिपोर्ट

दुमका: झारखण्ड की उपराजधानी दुमका के समाहरणालय सभागार में 13 जुलाई 2024, शनिवार को मुहर्रम पर्व के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाले जाएं। किसी भी परिस्थिति में अखाड़ा समिति रूट को बदलने की कोशिश न करें। अखाड़ा समिति स्थानीय थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी से संपर्क में रहें।

उन्होंने कहा कि वैसे स्थान जहां जुलूस निकाले जाते हैं, वहां विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी। जुलूस खत्म होने के बाद विधुत आपूर्ति बहाल की जाएगी। यह भी कहा कि विधुत आपूर्ति बाधित रहने की स्थिति में अखाड़ा समिति जेनरेटर सुविधा के साथ-साथ पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न न हो।

यह भी पढ़ें : छऊ नृत्य हमारे क्षेत्र की पहचान, कलाकारों के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए प्रयासरत: डॉ. विजय सिंह गागराई

जुलूस निकाले जाने वाले स्थान पर मेडिकल टीम जरूरी दवाइयों के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था रखेगी। दमकल की वाहन को भी स्टैंड बाय में रखने का निर्देश उन्होंने दिया है। सभी थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी स्थानीय स्तर पर भी बैठक कर लें। जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार का भड़काऊ गाना बजाना प्रतिबंधित होगा। आयोजन समिति जुलूस में पर्याप्त संख्या में वॉलंटियर्स की प्रतिनियुक्ति करेगी।

उपायुक्त ने कहा कि लाइसेंसधारी समिति ही जुलूस निकाल सकेगी। उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ा समिति यह सुनिश्चित करें कि विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, एसडीपीओ, डीएसपी, सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी एवं अखाड़ा समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment