दुबई से इंटरनेशनल कराटे मेडल जीत कर भारत लौटी झारखंड की बेटी।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

झारखंड के एमएमए और मुआय थाई कॉम्बैट स्पोर्ट्स के फाउंडर गुरप्रीत सिंह अंगराज ने झारखंड की पहली इंटरनेशनल कराटे कांस्य पदक जीतने वाली भारत की बेटी “अमरप्रीत कौर” को एक हज़ार एक रुपये की पैसों की माला पहना कर एवं एमएमए और मुआय थाई एसोसिएशन के सदस्यों ने बुके और माला पहना कर सम्मानित किया। 

उन्होंने यह पदक शारजाह दुबई में आयोजित हुई एमिरेट्स स्पोर्ट्स कराटे ओपन शारजाह 2023 में कांस्य पदक जीता और 18वी जेक्स कप नेशनल कराटे चैंपियनशिप ऑफ़ यूएई, दुबई 2023 में रजत पदक जीता। इस चैंपियनशिप में 20 से भी विभिन्न देश जैसे रशिया, यूएई , इंडिया, यूनाइटेड किंगडम, रोमानिया, यूक्रेन, इटली, स्वीडन, सऊदी अरेबिया, बेल्जियम, ग्रीस,  उज़बेकिस्तान, फ़्रांस आदि देशों ने भी भाग लिया। 

THE NEWS FRAME

अब अमरप्रीत कौर जी दुबई की बेस्ट कराटे और किकबॉक्सिंग क्लब “मिडटाउन मार्शल आर्ट्स क्लब, दुबई में हेड कोच के पद पर सभी वर्ग के बच्चो और सीनियर्स को कराटे का प्रशिक्षण दे रही है।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment